स्नातकोत्तर डिप्लोमा अध्ययन कार्यक्रम मानवाधिकार

अध्ययन काल

पत्राचार द्वारा स्नातकोत्तर स्तर का यह द्विवर्षीय डिप्लोमा, एक वर्षीय डिप्लोमा 6 माह का सर्टिफिकेट तथा 3 माह का फाउंडेशन कोर्स अध्ययन कार्यक्रम मानवाधिकार संदर्भित सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए रूपांकित किया गया है। राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मानवाधिकार संबंधित सभी विषय- नागरिक स्वतंत्रता अन्तर्राष्ट्रीय मानवीय समस्याएँ विस्थापित जन समुदाय की समस्याएँ, आपातकालीन कार्यक्रम, जातिभेद से संबंधित समस्याएँ, धर्म आदि की समस्याएँ, भूख, गरीबी, मादक पदार्थों की समस्याएँ इसके अलावा जो सबसे बढ़ी समस्या समस्त विश्व के सामने है वो शरणार्थी समस्या भी अध्ययन की इस परिधि में समाहित हैं। मानवाधिकार के क्षेत्र में विशेषज्ञों की विशेष आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए इस विश्व स्तरीय अध्ययन कार्यक्रम की रूप रेखा निश्चित की गई है।

आवश्यक योग्यता : पी०जी०डी०एच०आर० कोर्स के लिए स्नातक स्तर की उपाधि कला / विज्ञान / वाणिज्य / अभियंत्रिकी / कृषि आयुर्विज्ञान / नीति अथवा किसी भी क्षेत्र में स्नातक की उपाधि, डी.एच.आर./ सी.एच.आर के लिए 12वीं या 10 वीं पास तथा एफ एच आर के लिये 8 वीं पास होना आवश्यक है।

पी०जी०डी०एच०आर

न्यूनतम दो वर्ष व अधिकतम 4 वर्ष (स्नातकोत्तर द्विवर्षीय डिप्लोमा)

डी०एच०आर

न्यूनतम एक वर्ष व अधिकतम 2 वर्ष (एक वर्षीय डिप्लोमा)

सी०एच०आर

न्यूनतम 6 माह व अधिकतम 2 वर्ष (6 माह सर्टिफिकेट कोर्स)

एफ० एच० आर

न्यूनतम 3 माह व अधिकतम 1 वर्ष (3 माह फाउंडेशन कोर्स)

अध्ययन रीति : पत्राचार के द्वारा

शिक्षा का माध्यम: हिन्दी अथवा अंग्रेजी मीडियम

परीक्षा : प्रत्येक वर्ष जून एवं दिसम्बर में परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं परीक्षा केन्द्र इंस्टीट्यूट के नामांकित परिक्षा केन्द्रो पर आयोजित की जाती है, जो विद्यार्थी को परीक्षा से पहले बता दी जायेगी। भारत के चुनिंदा शहरों में परीक्षाएं आयोजित की जाती है। आवेदकों को यह परामर्श दिया जाता है कि आप अपना पूर्णाकित आवेदन पत्र निम्नलिखित दस्तावेज संलग्न कर नामांकन अधिकारी, अखिल भारतीय मानव अधिकार इंस्टीट्यूट एच-542. दक्षिणपुरी, डा. अम्बेडकर नगर, नई दिल्ली-110062 के नाम प्रेषित करें:

क) चार पासपोर्ट साइज फोटो (पी०जी०डी०एन०आर), डी.एम.आर.सी.एच.आर तथा एफ. एमआर के लिये दो फोटो।

ख) पी.जी. डी. एम. आर. के लिये स्नातक डिग्री या अंक तालिका की फोटू कापी तथा अन्य के लिये बारवी क्लास / दसवी क्लास की फोटोकापी

ग) पी०जी०डी०एम०आर के विद्यार्थियों के लिये प्रथम वर्ष की शुल्क राशि के रूप में रूपये 6520/- का ड्राफ्ट या ऑन लाइन डी०एआर के विद्यार्थियों के लिये पूरे साल का शुल्क रुपये 6520/ सी०एचआर के विद्यार्थियों का पूरा शुल्ला रुपये 3220/- तथा एफ० एच०आर के विद्यार्थियों का पूरा शुल्क रुपये 1820/- का ड्राफ्ट “अखिल भारतीय मानव अधिकार इंस्टीट्यूट” नई दिल्ली को नाम देय। इसके अलावा परिक्षा शुल्क रु00/- प्रति पेपर शामिल है।

जिन आवेदकों का आवेदन पत्र खो गया है अथवा वे अपने परिवारजनों एवं मित्रों का नामांकन कराने के इच्छुक है इंस्टीट्यूट की वेबसाइट से एडमीशन फार्म डाउनलोड कर आवेदन कर सकते हैं आवेदन पत्र को ऊपर लिखे गए दस्तावेजों के साथ संलग्न कर आखरी तारीख से पहले अखिल भारतीय मानव अधिकार इंस्टीट्यूट, नई दिल्ली के पर्व पर प्रेषित करें। स्नातक के अंतिम वर्ष को परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थी तथा व विद्यार्थी जो स्नातक के अंतिम वर्ष के परीक्षाफल की प्रतीक्षा कर रहे हैं, ये भी नामांकन के योग्य है।

उपाधि: स्नातकोत्तर द्विवर्षीय डिप्लोमा प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की परीक्षाओं की सफलता और द्वितीय वर्ष में सत्रीय कार्य (Assignment) की प्रस्तुति आवश्यक है। सत्रीय कार्य 200 द्वितीय वर्ष) नम्बरों पर आधारित होगा और लिखित परीक्षा 100 नम्बरों (प्रति पेपर) पर आधारित होगा पी.जी.डी.एम.आर. के लिये प्रथम वर्ष में चार तब द्वितीय वर्ष में चार पेपर होंगे सफलता प्राप्त विद्यार्थियों को दो वर्ष का स्नातकोत्तर डिप्लोमा (मानवाधिकार) प्रदान किया जाएगा। एक वर्षीय डिप्लोमा 6 माह सर्टिफिकेट कोर्स में सत्रीय कार्य की आवश्यकता नहीं है।

प्रस्तुत कार्यक्रम विवरणी डिप्लोमा अध्ययन कार्यक्रम (मानवाधिकार) के विषय में सामान्य जानकारों के लिए प्रकाशित की गई है। पत्राचार माध्यम से नियोजित इस शिक्षण कार्यक्रम में आवश्यकतानुसार परिवर्तन किए जा सकते हैं।

निर्देश: अध्ययन कार्यक्रम के विद्यार्थियों के लिए निम्नलिखित निर्देश है।

  1. प्रवेश के लिए प्रार्थना पत्र एवं विवरणी 100 रूपये नकद दिल्ली स्थिति कार्यालय में अथवा 120 रूपये मनीआर्डर/ बैंक ड्राफ्ट देय “अखिल भारतीय मानव अधिकार इंस्टीट्यूट, नई दिल्ली के नाम भेज कर प्राप्त की जा सकती है।
  2. प्रवेश प्रार्थना पत्र ध्यानपूर्वक पूरित कीजिए सभी आवश्यक सूचना पासपोर्ट साइज फोटो प्रमाण पत्रों की प्रतितिपियों एवं 6520 रूपये का बैंक ड्राफ्ट देव “अखिल भारतीय मानव अधिकार इंस्टीट्यूट के नाम पर होना चाहिए। पता इस प्रकार है अखिल भारतीय मानव अधिकार इंस्टीट्यूट एम-542. दक्षिण पुरी डा अम्बेडकर नगर नई दिल्ली 110062 प्रार्थना पत्र रजिस्ट्री / स्पीड पोस्ट / कुरियर के द्वारा निर्धारित तिथि तक भेजी जानी चाहिए।
  3. संस्थान द्वारा भेजी गई पाठ्य सामग्री के अध्ययन वार्षिक परीक्षा को सभी जानकारियों के लिए पर्याप्त है। समय-समय पर अध्ययन कार्यक्रमों की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन भी किए जाते हैं। इनसे परीक्षा कार्यक्रमों के लिए बहुमूल्य सहायता मिलती है। इस कारण परिचय पत्र के साथ अपनी उत्तर पुस्तिकाएँ आवश्यकतानुसार अवश्य भेजनी चाहिए।
  4. पी०जी०डी०एच०आर के द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी सत्रीय कार्य का लेखन कार्य परीक्षा से पूर्व अवश्य पूर्ण करेंगे।
  5. वार्षिक परीक्षाऐं भारत के चुनिन्दा संभावित केन्द्रो / शहरों में नियोजित की जाती है – अहमदाबाद, मुंबई, चन्डीगढ़, नई दिल्ली, जयपुर, जमशेदपुर, लखनऊ, वाराणसी, इलाहाबाद, बरेली, पटना, रांची, वाराणसी, रायपुर, देहरादून आदि ।
  6. प्रति वर्ष जून एवं दिसम्बर में परीक्षा नियोजित की जाती है। जुलाई में प्रवेश पाने वाले विद्यार्थी जून से परीक्षा देंगे एवं जनवरी में प्रवेश पाने वाले विद्यार्थी दिसम्बर में परीक्षा देंगे।
  7. भारत में आयोजित मानवाधिकार सन्दर्भित इस स्नाताकोत्तर डिप्लोमा शिक्षण कार्यक्रम में स्नातक विद्यार्थी किसी भी विषय में) भाग ले सकते हैं।
  8. मानवाधिकार शिक्षण हेतु संस्थान की ओर से शिक्षण कार्यों के लिए विश्वविद्यालयों के वरिष्ट अध्यापकों की सेवाएँ भी प्रार्थित हैं।
  9. स्नातक के अंतिम वर्ष की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थी तथा वे विद्यार्थी जो स्नातक के अंतिम वर्ष के परीक्षाफल की प्रतीक्षा कर रहे हैं, वे भी नामांकन के योग्य हैं। भारतवर्ष में मानव अधिकार संरक्षण हेतु प्रबोधकों की आवश्यकता है अतः हमें पूर्ण विश्वास है कि आप जैसे विद्यार्थी प्रशिक्षण पाकर मानव अधिकार संरक्षण के क्षेत्र में अपना योगदान दे सकेंगे।

 

प्रवेश : मानवाधिकार कार्यक्रम में प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थी अपने प्रार्थना पत्र केवल रजिस्ट्री / स्पीड पोस्ट / कुरियर द्वारा ही भेजें प्रार्थना पत्र के साथ 4 फोटोग्राफ भेजने आवश्यक है। आवश्यक प्रमाण पत्रों एवं परीक्षा परिणामों की एक प्रतिलिपि भी आवश्यक है। पी.जी.डी.एच.आर के प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु रु 6520 रूपये की धनराशि (बैंक ड्राफ्ट देय “अखिल भारतीय मानव अधिकार इंस्टीट्यूट”, नई दिल्ली) भेजनी चाहिए। प्रमुख समाचार पत्रों में प्रकाशित अन्तिम तिथि तक प्रवेश भेजे जा सकते है। प्रवेश के लिए इच्छुक विद्यार्थी किसी भी विभाग के स्नातक हो सकते हैं। पी.जी.डी.एच.आर परीक्षा की दूसरी किस्त रु 6520 रुपये की है यह धनराशि द्वितीय वर्ष के प्रारंभ से पूर्व भेजी जानी चाहिए।

पूरित प्रवेश पत्र अन्य आवश्यक संलग्न प्रतिलिपियों के साथ प्रवेश अधिकारी अखिल भारतीय मानव अधिकार इंस्टीट्यूट एच-542. दक्षिण पुरी डा. अम्बेडकर नगर नई दिल्ली – 110062 के लिए केवल रजिस्ट्री / कुरियर द्वारा भेजे जाने चाहिए। अन्य किसी भी प्रकार से भेजे गए प्रवेश पत्रों के लिए संस्थान उत्तरदायी नहीं रहेगा।

Fee Structure

PGDHR: (Two years Diploma Course) Rs. 6520/- 1st year
DHR: (One Year Diploma Course) Rs. 6520/-
CHR: (Six Month Certificate Course) Rs. 3220/-
FHR: (Three Month Foundation Course) Rs.1820/-
  • Note: The Institute has the rights to revise the fees from time to time; Fee once paid will not be refundable under any circumstances.
  • Details of Examination Fee:

     

    Rs. 90/- per paper for Post Graduate Diploma in Human Rights(PGDHR) 90X8=720/- Total Fee 2 Year
    Rs. 90/- per paper for Diploma course in Human Rights(DHR) 90X4=360/- Total Fee One Year
    Rs. 90/- per paper for Certificate course in Human Rights(CHR) 90X2=180/- Total Fee Six Month
    Rs. 90/- per paper for Foundation course in Human Rights(FHR) 90×1=90/- Total Fee Three Month
    • Examination fee is subject to change. If there is a revision, the students shall pay as per revised fee.

    INSTRUCTIONS:-
    1. A Student should retain the Hall Ticket and the Identity Card during the Examinations without Which he/she will not be permitted to take the exam? Present the Hall Ticket whenever demanded during the examinations.
    2. Students should take the examination only in the subjects mentioned in the Hall Ticket.
    3. The Institute reserves the right to cancel the admission of any student to the examination at any stage if it is detected that his/her admission to the examination is against the rules.
    4. Students should take their respective seats in the examination hall at least 5 minutes before the commencement of the examination. Those coming half-an-hour after the prescribed time shall not be allowed to write the examination.
    5. Students are prohibited from: (i) possessing papers, books, notes written material in any form or Mobile Phone (ii) receiving help from other students, (iii) helping other students, (iv) communicating in any form with another student or any person other than the supervisory staff (v) consulting notes, books or any person in or outside the examination hall, (vi) assaulting, abusing or intimidating any person connected with the examination work at any time and causing disturbance in the examination hall during the examination hours, etc. Non-compliance of the above would result in being debarred from appearing at the subsequent examination(s) and immediate expulsion from the examination hall.

    Subscribe Now

    Don’t miss our future updates! Get Subscribed Today!

    ©2022. ABMAI. All Rights Reserved.

    Designed by Target Dgtal